भोंपूराम खबरी,काशीपुर। बीवी से लड़ाई झगड़े के बाद मजदूर टाइप युवक ने गुस्से में विषाक्त गटक लिया। अलग गंभीर होने पर परिजनों द्वारा नाजुक हालत में युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नागनाथ मंदिर के समीप मोहल्ला पक्काकोट निवासी 23 वर्षीय अंशुल कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में पिछले लगभग एक वर्ष से में मजदूरी किया करता है। परिजनों के मुताबिक वह शराब का आदी था। परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। गुस्से में पत्नी ने भाई को मायके से बुला लिया और उसके साथ मायके चली गई। इसके बाद बताते हैं कि शराब के नशे में चूर अंशुल ने गुस्से में जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उसे नाजुक हालत में तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। बीते 16 फरवरी को मृतक की शादी हुई थी। मायके में पत्नी को जैसे ही दुखद घटना की सूचना मिली वह दहाड़े मारकर रोते हुए उल्टे पांव ससुराल पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।