14.9 C
London
Tuesday, October 8, 2024

यहां नोट बदलने का झांसा देकर कागज की पोटली थमा गए ठग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। शहर में सक्रिय ठगों ने बैंक में पैसे जमा करने आए व्यापारी के कर्मचारी को 20 हजार का चूना लगा दिया। ठग दो दो हजार के नोट बदलने के नाम पर कर्मचारी को कागज की पोटली देकर 500-500 के नोट ले गए। ठगी का यह खेल बैंक के सीसीटीवी में भी कैद हो गया। व्यापारी की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।

भूरारानी क्षेत्र की सिल्वर ओक कालौनी निवासी व्यापारी अजय नन्दा ने बाजार चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी है। व्यापारी के मुताबिक उसने अपनी कर्मचारी सनातन समदर सोमवार को गल्ला मंडी स्थित पीएनबी बैंक में 201 हजार रुपया जमा करने भेजा था। वह जैसे ही बैंक में पहुंचा,तो व्यक्ति उसे मिले, जिन्होंने उससे कहा कि उनके पास दो दो हजार के नोट हैं, बैंक में उसका खाता नहीं है, वह 500-500 के नोट उसे दे दे और दो- दो हजार के नोट लेकर जमा कर दें। ठगों के झांसे में आकर वह मान गया। कर्मचारी ने पांच पांच सौ के 20 हजार रुपया ठगों को दे दिए,और ठगों के पास मौजूद पोटली ले ली, उसने जब खोलकर देखा तो उसमें कागज भरे हुए थे, इसी बीच ठग वहां से फरार हो गए। यह पूरी घटना बैंक के कैमरों में भी कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »