भोंपूराम खबरी। गर्मी का मौसम है और ऊपर से पढ़ रही पसीने वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है जिसके चलते लोग नदी एवं तालाबों की ओर अपनी गर्मी मिटाने को चले जाते हैं तथा कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं।
ऐसा ही एक मामला दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने हल्द्वानी का एक छात्र धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित झरने (परिताल) में गया जहां शनिवार को नहाते समय पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई, जिसकी खोजबीन जारी है। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया कि शनिवार को चिन्मय जीना (17) निवासी अंबा बिहार हल्द्वानी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने पांच दोस्तों के साथ पदमपुरी मार्ग स्थित परिताल पहुंचा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शाम के समय एक किशोर के झरने में डूबने की सूचना दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा अधिक होने के चलते डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि चिन्मय के साथ आए दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चिन्मय जीना भाजपा नेता प्रमोद बोरा का भांजा बताया जा रहा है। इधर बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।