Thursday, March 13, 2025

यहां नहाते समय नदी में बहा एक युवक, खोजबीन जारी

Share

भोंपूराम खबरी। रूद्रप्रयाग संगम के पास नहाते समय एक युवक नदी में बह गया, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही है। चोपता घूमने आये दो दोस्त संगम पर नहा थे तभी एक युवक का पैर फिसला और वह नदी में बह गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि जिला आपदा परिचालन केन्द्र को सूचना प्राप्त हुईं कि बीते मगंलवार 3:00 बजे के लगभग दो दोस्त कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली चोपता घूमने थे।  दिल्ली लौटते समय दोनों ने संगम पर नहाने के लिए गए थे लेकिन एक दोस्त पैर फिसलने से नदी में डूब गया।

रजवार ने बताया कि दोनों दोस्त मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं आज चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे रूद्रप्रयाग संगम के पास नहाते वक्त पैर फिसलने के कारण कशिश बहुगुणा नदी में बह गया जिसकी खोजबीन डीडीआर एफ एवं पुलिस द्बारा जारी है तथा उनके परिजनों को इस सम्बन्ध मे जानकरी उपलब्ध कराई गई है।

Read more

Local News

Translate »