भोंपूराम खबरी। कुंडा से रुद्रपुर जाने वाले 4 लेन हाइवे पर ढेला नदी पर बने एक पुल का हिस्सा टूट गया। हांलाकि जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय पुल से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था इसलिए कोई दुर्घटना नहीं हुई वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बरसात के कारण ढेला नदी उफनाई हुई है। जिस कारण उसने 4 लेन हाईवे पर बने पुल को सड़क से जोड़ने वाले हिस्से को नीचे से जमीन को खोखला कर दिया जिस कारण पुल का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर टूट गया। आज सुबह स्थानीय लोगों ने जब सरवरखेड़ा के पास बने इस पुल के हिस्से को ढहते देखा तो तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर एनएच और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस मौके पर पहुंचे और बैरीकेडिंग कर मार्ग बंद कर वाहनों के आवागमन को 4 लेन के दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया।