13.7 C
London
Monday, September 16, 2024

यहां धारदार हथियार से युवक की बड़ी बेरहमी से की हत्या

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रूद्रपुर के प्रीतविहार से सनसनी खेज मामला सामने आया है जहा आप को बता की धारदार हथियार से युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पड़ोसी तीन भाइयों और दो बहनों पर हत्या का आरोप है। हत्या करने से पहले युवक को घर के भीतर खींचा और जमकर पीटा भी गया। मूल रूप से गोरखपुर यूपी का रहने वाला प्रकाश चौहान (19) का परिवार करीब 40 साल से यहां रह रहा था।

कुछ साल पहले उसका परिवार वार्ड नंबर 25 प्रीतविहार फाजिलपुर महरौला में रहने लगा था। उसके माता-पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। इस दौरान वह अकेले किराए पर रह कर मजदूरी करता था। पड़ोसी शिवम कोली, राहुल पासवान समेत कई लोगों ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी से आया था और मोहल्ले में घूम रहा था।

आरोपी घर छोड़ कर फरार

इस दौरान मंदिर के नजदीक रहने वाली एक युवती से उसकी कहासुनी हो गई। इतने में युवती के तीन भाई आए और प्रकाश पर पहले से फंटी से वार किया फिर उसे घर के भीतर खींच ले गए। वहां युवती ने अपनी बहन और तीनों भाइयों के साथ मिलकर प्रकाश को जमकर पीटा। बाद में धारदार हथियार से उसकी जान ले ली। शोर होने पर पड़ोसियों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच रंपुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस एक आराेपी को कोतवाली ले आई। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल, फॉरेंसिक टीम के कई लोग मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी का कहना है कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आधे घंटे तक युवक को पीटा

प्रीतविहार में धारदार हथियार से प्रकाश की हत्या के मामले में पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी भाई बहनों ने उसे अपने घर पर फर्श पर लिटा कर करीब आधे घंटे तक पीटा। उस पर धारदार हथियार से हमला किया। शोर होने पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपियों ने दरवाजा नहीं खोला। काफी मशक्कत के बाद आरोपियों ने दरवाजा खोला। इसके बाद पड़ोसी युवक उसे गोद में उठा कर अस्पताल ले गया।  लोगों के अनुसार आरोपी भाई बहन पहले भी आसपास के युवकों को प्रताड़ित कर चुके हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनों ने कई बार आसपास के युवकों पर छेड़छाड़ के फर्जी केस दर्ज कराए हैं। ये लोग आसपास के लोगों को भी धमकाते रहते हैं। आरोपी भाई बहनों ने घर के अंदर पड़े खून को पानी से धोने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों के एक भाई ने अपने शरीर में ब्लेड से निशान भी बनाए, ताकि पुलिस को लगे कि मृतक ने भी इस पर वार किया है।

भाई गया था गांव, बहन का हो चुका है विवाह

मृतक प्रकाश का छोटा भाई पप्पू इन दिनों मूल घर गोरखपुर गया है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक की बहन काजल की शादी कुछ वर्ष पहले नौरंगाबाद दुनका जिला बरेली में हुई है। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंच गई।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »