Friday, June 20, 2025

यहां दो सगे भाईयों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। श्रीनगर डैम साइड पर स्कूटी से हुई दुर्घटन में रूद्रप्रयाग जनपद के गबनी गॉव के दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत से घर में कोहराम छाया हुआ है।

ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर कल देर रात 8 बजे के आस पास केाटेश्वर डैम साइड पर स्कूटी सवार दो लडकों को काफी गंभ्भीर चोटें आई और उन्हें पुलिस फोर्स की मदद से 108 से तुरन्त श्रीकोट बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों घायल व्यक्तियों को डाक्टरों द्धारा मृत घोषित कर दिया गया। बेस अस्पताल श्रीकोट में दोनों मृतकों के परिजन पिता माता व भाई मौजूद है मृतकों के संबंध में नाम पता पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ दोनों सगे भाई हैं जो कि आज किसी आवश्यक काम से अपने स्वयं के वाहन स्कूटी संख्या. यूके 13ए 1801 से अपने निवास स्थान ग्राम गबनी चंद्रा पुरी जिला रुद्रप्रयाग से किसी आवश्यक काम से श्रीनगर आए थे जिनके नाम ; अमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गबनी पोस्ट ऑफिस चंद्रपुरी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग 2 सुमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त है क्षेत्र व घर गाँव में घटना की जानकारी सुनने पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी।

Read more

Local News

Translate »