Monday, July 14, 2025

यहां दो बसों की बॉडी में बेल्डिंग के दौरान अचानक भड़की आग

Share

भोंपूराम खबरी। ऋषिकेश। ऋषिकेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस स्टैंड के निकट बीटीसी परिसर में रिपेयर हो रही दो बसों की बॉडी में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान घटनास्थल के आसपास खड़ी बसों को आनन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से हटाया गया। बीटीसी के कुछ परिसर को भी खाली कराया गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने देखा कि बसों की बॉडी से आग की लपटें उठ रही है और पूरा आसमान काले धुएं से घिरा हुआ है। बता दे कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

बस बॉडी की रिपेयरिंग का काम कर रहे हनीफ ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान अचानक बस की बॉडी ने आग पकड़ ली। घटना में बस की दोनों बॉडी जलकर राख हो गई। जिससे करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर सर्विस ऑफिसर बीरबल सिंह ने बताया कि विभाग अपने स्तर से मामले में जांच कर रहा है। गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Read more

Local News

Translate »