Monday, July 14, 2025

यहां दादी की गोद से खींचकर 4 साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगली जानवरों, गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, दिन दहाड़े यहां लोगों पर गुलदार द्वारा हमला किया जा है, वहीं आपको बता दें की उत्तराखंड के श्रीनगर में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। बता दें विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर पहुंचे थे।

घर में बच्ची दादी के साथ थी। दोनों आंगन में बैठे थे, तभी गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे निवाला बना लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। आज चौरास में भी गुलदार दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

वहीं, ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »