भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को ऊधमसिंहनगर में पूरी सुरक्षा दी जाएगी। कांवड़ रुट 07 से 09 मार्च तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। कांवड़ रुट से एक किलोमीटर दूर तक मीट की दुकानें बंद रहेंगे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लंगर, भंडारे लगाने वाले लोगों से भी मुख्य सड़क से दूर भंडारे लगाने का आहवान किया है। इधर सुरक्षा के लिए पुलिस की जिम्मेदारी तय की गई। कांवड़ यात्रियों पर यदि किसी ने कोई संदिग्ध पार्दथ फेंका तो क्षेत्र के सम्बंधित सर्किल इंर्चाज पर कार्यवाही की जायेगी।
कांवड यात्रा के मुख्य मार्गों एवं 01 किमी0 की दूरी पर इर्द-गिर्द स्थित अण्डा, मीट-मांस एवं मछली की सभी दुकाने दिनांक 05/03/2024 से 08-03-2024 को बन्द रहेंगी। कावड यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नही होना चाहिए।
`कानून / शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। कावड यात्रा को लेकर सभी थाना प्रभारी सतर्क रहे तथा कावड यात्रा मार्गों पर निरन्तर मोबाईल पर रहेगे।
कांवड़ यात्रा मार्गो पर कावडियों / श्रद्धालुओं को जाम जैसी स्थिति से असुविधा उत्पन्न न होने पाए।
कावड़ियों के विश्राम स्थल पर बिजली / पानी आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगें। इसको लेकर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाये।
कावडियों पर किसी भी प्रकार की विवादित वस्तु फेंके जाने जैसी घटना घटित न होने पाए। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की उदासीनता / लापरवाही के लिए स्वयं सेक्टर प्रभारी / सर्किल प्रभारी उत्तरदायी रहेगे।
• किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर निस्तारण करायेगें सम्बन्धित सैक्टर प्रभारी / सर्किल प्रभारी उपरोक्त बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।
ऐसे व्यक्तियों जो झूठी अफवाहें फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते है, को पूर्व में ही चिन्हित कर उनके विरूद्ध आवश्यक कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।