Monday, April 28, 2025

यहां ट्रेन की चपेट में आने से हुई मजदूर की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। अधेड़ उम्र व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसका शव बाजपुर रोड पर बरखेड़ी गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेल लाइन पर पड़ा पाया गया। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक हरिनगर ढकिया कला कुंडेश्वरी निवासी महेंद्र सिंह 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह मेहनत मजदूरी करने के साथ ही ट्रैक्टर चलाया करता था। एक बहन व चार भाइयों में वह सबसे बड़ा था। वह अविवाहित है। उसके सभी भाई बहनों की शादी हो चुकी है। बताते हैं कि गत शनिवार की शाम वह घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। इस बीच रात्रि लगभग 12:00 बजे रेलवे पुलिस में परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक महेंद्र सिंह की मौत ने अपने पीछे कई ऐसे सवाल खड़े कर दिए जिसका अभी फिलहाल पुलिस को परिजनों के पास कोई भी जवाब नहीं है। बाजपुर रोड पर आईजीएल से होते हुए जो मार्ग ग्राम बरखेड़ी की ओर जा रहा है इसी रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर महेंद्र का अवस्था में पड़ा पाया गया। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। महेद्र घर से इतनी दूर कैसे और क्या करने पहुंचा अभी फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Read more

Local News

Translate »