भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर ट्रक ने एक साइकिल चालक को टक्कर मार दी। इससे साइकिल चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने ट्रैक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि ताड़ीखेत रानीखेत निवासी बलि राम ( 43 ) पुत्र लीला राम ट्रांजिट कैंप स्थित एक किराए के मकान में रहता था। वहीं कई सालों से सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार को बलिराम साइकिल में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करने के लिए कंपनी की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में नैनीताल हाइवे के पास पहुंचा। जहां पीछे से एक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद राहगीर की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि ट्रैक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।