भोंपूराम खबरी,सितारगंज। सिडकुल की फैक्ट्री में सामान लेकर आए ट्रक चालक का शव वाहन के केबिन से बरामद हुआ है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस ने मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्टð ने बताया कि शनिवार शाम औद्योगिक पार्क स्थित फैक्ट्री में ट्रक लेकर आए नानकमत्ता निवासी बलदेव सिंह पुत्र बंता सिंह का ट्रक के केबिन से शव बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। वाहन स्वामी को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।