भोंपूराम खबरी,चंपावत। पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मरोड़ खान के पास तेल टैंकर ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी। ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 9:45 बजे कृष्ण राम निवासी रायकोट महर मरोड़ खान के पास सड़क किनारे खड़ा था इसी दौरान एक तेल टैंकर चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले टैंकर चालक का अभी तक पता नहीं लग सका है।