Monday, July 14, 2025

यहां झील में डूबकर छ: वर्ष के मासूम की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर में जिस सामिया लेक सिटी में लोगों की सुरक्षा व सहुलियत के दावे हो रहे हैं। उसी में मौजूद झील में डूबकर छ: वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की बजह झील की सुरक्षा दीवार व सुरक्षा गार्ड ने होना बताई जा रही ।

जानकारी के मुताबिक शहर के शहर के शिवनगर निवासी समरसेर सिंह का छ: वर्षीय पुत्र काशीपुर रोड पर दानपुर में स्थित सामिया लेक सिटी में अपनी मौसी कै घर गया था, बताते हैं कि बुधवार को वह खेलते हुए झील के पास पहुंच गया, जहां पर झील की सुरक्षा दीवार न होने से वह पैर फिसलने से झील में गिर गया। झील की सुरक्षा दीवार न होने के साथ कोई गार्ड ने होने से वह काफी देर तक पानी में ही पड़ा रहा। बाद में लोग उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें की सामिया लेक सिटी में लोगों के साथ हर तरीके से धोखाधड़ी हुई है। सैकड़ों लोगों को पैसा देने के बाद आज तक घर नहीं मिला है, तो सुविधाएं देने का सपना दिखाया गया है,वह भी हवा हवाई है। कालौनी की झील बदहाल होने के साथ ही लावारिस है। उसकी कोई सुरक्षा दीवार नहीं है, तो सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं रहता है। कालौनी के एमडी समेत आधा दर्जन कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के अनगिनत केस दर्ज है। दो कर्मचारी पिछले छः माह से जेल में हैं, तो एमडी जमील अहमद अपने आपको पाक साफ कहता घूम रहा है। पिछले दिनों कंपनी की तरफ से प्रेस वार्ता कर बड़े बड़े दावे किए गए थे। लेकिन उनकी हकीकत बुधवार को मासूम की हुई मौत से समझी जा सकती है।

Read more

Local News

Translate »