भोंपूराम खबरी,देहरादून-: उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दी है यह बीती रात से हो रही बरसात ने ठंड में इजाफा किया है मौसम विभाग के द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में भीमताल में सबसे अधिक 23. 5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जिसमें नैनीताल में 14.5 लखमंडल 11 और थलीसैंण,जागेश्वर में 9 परपुंडाखाल में 8.5 देवीधुरा में 8 रिखणीखाल और कीर्ति नगर में 7 टिहरी में 6 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 18 मार्च तक येलो अलर्ट के तहत राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कही गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि की संभावना है जिसके चलते कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की भी हानि हो सकती है मौसम विभाग के अनुसार 18 मार्च तक राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ बरसात और बर्फबारी के अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र में एक बार फिर कड़ाके की ठंड हो सकती है।