भोंपूराम खबरी। भारी बारिश से उफनाता बरसाती नाला और जान जोखिम में डालकर पानी के सैलाब को पार कर स्कूल जाते बच्चों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सरकार की योजनाओं को आईना दिखाता यह फोटो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि कैसे ये उत्तराखंड के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा से माननीय सांसद अजय टम्टा जी द्वारा बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा के दूरस्थ गोद लिये गये ”सांसद आदर्श गॉव सूपी” की सबसे भयानक व डरावनी तस्वीर है। सालों बाद सूपी गांव की आज भी ना तकदीर बदली है और ना तस्वीर। विभागीय बैठकों में विकास के नाम पर दहाडने वाले माननीयों को एक बार इस वीडियो को गंभीरता से जरूर देखना चाहिये कि धरातल पर आंखिर कितना विकास पहुंच रहा है।