भोंपूराम खबरी। बिजनौर के अफजलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव महसनपुर के जंगल में लगे पिंजरे में गुलदार आखिरकार फंस ही गया। गुलदार पकड़े जाने से वन विभाग को गांव में दूसरी व क्षेत्र गुलदार पकड़ने मे तीसरी कामयाबी हासिल हुई है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को सुरक्षित पड़कर केहरीपुर जंगल ले गई है । जहां गुलदार का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर अधिकारियो के निर्देश पर आगे भेजा जाएगा। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणो सहित वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
गांव महसनपुर में पूर्व में एक गुलदार के पकड़े जाने के बाद भी लगातार गुलदार देखा जा रहा है । ग्रामीणो की मांग पर वन विभाग ने गांव में दो दिन पूर्व ही गांव निवासी साहब सिंह के खेत में पिंजरा लगाया थे। बुधवार को गुलदार साहब सिंह के खेत के समीप लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। सुबह जब वन विभाग कर्मी पिंजरे में बंधे जानवर को रोटी देने आए तो पता चला कि रात को किसी समय गुलदार पिंजरे में कैद हो गया । वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ केहरीपुर ले गई। अधिकारियो के मुताबिक वहां गुलदार का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उच्चाधिकारियो के निर्देश पर आगे भेजा जाएगा।गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणो सहित वन विभाग ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पकड़े गए गुलदार के मादा होने की सम्भावना जताई जा रही है।