भोंपूराम खबरी,रामनगर। रामनगर क्षेत्र में गुलदार के मोमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देर रात वहां से गुजर रहे राहगीर ने क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास में 2 गुलदार को देखा गया,जिसमे पास में रहने वाले नवजोत ने अपनी कार से दोनों गुलदार का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में है,लगातार उमेदपुर करनपुर क्षेत्र में गुलदार की आवाजाहि है,जिससे ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है। वही रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी आमपोखरा रेंज के रेंज अधिकारी जेपी डिमरी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि उनके पास भी सूचना व वीडियो आया है उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद हमारे द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है,साथ ही सीसीटीवी लगा कर गुलदार की मूवमेंट पर भी नजर रखने का कार्य किया जाएगा। और साथ ही क्षेत्र में रह रहे लोगों से अपील भी की जा रही है कि अंधेरे में घर से बाहर सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकले।