Thursday, July 10, 2025

यहां घर में फंदे से लटकी मिली नर्सिंग कॉलेज की प्रवक्ता

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग कॉलेज की प्रवक्ता व भेल कर्मचारी की पत्नी का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पूजा सैनी 30 वर्ष पत्नी गौरव सैनी निवासी सेक्टर-2 रानीपुर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। पति बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए गया हुआ था। जब वापस आया तो पत्नी को फंदे पर लटकी देख आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और मुख्य चिकित्सालय बीएचईएल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक, करीब 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी है। पूजा रानीपुर झाल स्थित भूमानंद नर्सिंग कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी, जबकि गौरव भेल में कार्यरत है। दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वह मायके चली गई थी। चार दिन पहले ही समझौते के बाद पति के पास वापस आई थी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवत: गृह क्लेश के चलते ही पूजा ने आत्महत्या की हो। बहरहाल शिक्षक दिवस पर शिक्षिका के आत्महत्या की खबर से हर कोई दुखी है।

Read more

Local News

Translate »