भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। बच्चीनगर गांव के रहने वाले रवि मेहरा और गुनीपुर भौना के रहने वाले सनवाल जी के घर में देर रात गुलदार ने दीवार से छलांग लगाकर कुत्ते पर हमला किया है।
जिसमें दोनों घरों के कुत्तों को मार दिया है, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। वही सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता विपिन पांडे ने इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।