
भोंपूराम खबरी। वीरवार सुबह भिलंगना ब्लॉक के पौखाल से आगे कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलेंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बावजूद टिहरी-श्रीनगर हाईवे कांडीखाल के पास बंद है। ग्रामीण गौतम नेगी, वीरेन्द्र नेगी ने बताया कि ब्लास्टिंग से पूरे क्षेत्र में धुएँ का गुबार फैल गया। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भी सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
