
भोंपूराम खबरी,चंपावत। :सूखीढांग के पास गुलदार ने दोपहिया वाहन चालक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानी लोगों ने घायल को उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया उक्त घायल व्यक्ति स्वस्थ है।

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी आर सी कांडपाल ने घटनास्थल का दौरा कर वन कर्मचारियों को गस्त तेज करने के निर्देश दिए तथा तेदुएं को पकड़ने के लिए 3 पिजड़े लगाए गए हैं तथा 8 कैमरे भी विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
कांडपाल ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टैंकुलाइजर की भी मांग विभाग से की गई है। स्वयं भी वह मौके पर गए हैं।ट्रेंकुलाइज करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र भी प्रेषित किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा वन विभाग को क्षेत्र में गस्त बढ़ाते हुए तत्काल तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं,ताकि क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावर्ती न हो।