Friday, June 20, 2025

यहां गिरी आकाशीय बिजली, सैकड़ों बकरियों की मरने की आशंका

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है यहां बीती रात्रि हो रही बरसात और बिजली गिरने के चलते हुए एक हादसे में सैकड़ों बकरियों की मौत होने की खबर है घटना उत्तरकाशी जनपद की बताई जाती है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राजस्व विभाग तथा एसडीआरएफ और पशु चिकित्सकों की टीम मौके के लिए जांच पड़ताल के लिए निकल चुका है।

बताया जाता है कि उत्तरकाशी जनपद के बीती रात्री को रामभगत सिंह, संजीव सिंह एवं प्रथम सिंह निवासी ग्राम बारसू वालों की करीब 1000 भेड़ बकरी ग्राम खटटूखाल के मथानाऊ तोक में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में सैकड़ों बकरियां आ गई जहां पर अभी भी बारिश हो रही है साथ ही अचानक बिजली गिरी और बकरियों की मृत्यु हो गई है । बताया जाता है कि आकाशीय बिजली चीड़ के वृक्ष के नीचे बैठे बकरियों के एक बड़े झुंड के ऊपर जा गिरी जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। इस हुए दर्दनाक हादसे में क्षेत्रीय लोगों में दुख की लहर दौड़ चुकी है।

 

Read more

Local News

Translate »