Thursday, March 13, 2025

यहां गहरी खाई ने में केंटर ट्रक गिरा, चालक ने कूद कर बचाई जान

Share

भोंपूराम खबरी। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक ने ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान, बीते सोमवार को पांचवें दिन यातायात के लिए इसी स्थान पर सुचारू हुआ था यातायात, चालक को मना करने पर भी चालक ने खतनाक रास्ते में डाला था ट्रक, चालक की गलती से हादसा आया सामने, पोकलैंड से ट्रक को खाई में गिरने से बचाने का किया गया था प्रयास, उक्त स्थान पर यातायात के लिए अभी ही खतरा बरकरार, डेंजर जोन बन चुका स्वाला क्षेत्र का यह स्थान यातायात के लिए बड़ा खतरा।

Read more

Local News

Translate »