Thursday, September 18, 2025

यहां खाली प्लॉट में एक चार माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मॉडन कालोनी रेलवे स्टेशन मार्ग के पास खाली प्लॉट में एक चार माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक महिला को चिह्नित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मॉडल कॉलोनी रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग के पास खाली प्लॉट में पन्नी में लिपटा हुआ चार माह का भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली। इसपर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के एक महिला खाली प्लॉट में भ्रूण को फेंकती नजर आ रही है। महिला की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »