भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के नैनीताल में वन विभाग की गाड़ी खाई में गिरने से चालक नारायण कौरबी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
भावली से नैनीताल मार्ग में पाइंस शमशानघाट के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए रुक गए। घने कोहरे वाले स्थान में गाड़ी के गिरने की गहराई भी अंदाज नहीं लग रही है। वाहन से आ रही मदद की गुहार सुनकर लोगों ने पुलिस और 108 स्वास्थ्य सेवा को सूचित किया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। दमकल विभाग की टीम ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।