Monday, April 28, 2025

यहां खाई में गिरी मैक्स दो की मौत, एक गंभीर घायल

Share

भोंपूराम खबरी। टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां जाखणीधार ब्लॉक के अंतर्गत एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हो गया।

मंगलवार देर सांय लगभग 5:30 बजे टिहरी जनपद के जाखणीधार क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA 0071 सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे, अचानक लगभग 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक भीम सिंह पुत्र स्व0 करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष मृत्यु हो गई तथा बुद्धि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त बिज्लवाण निवासी ग्राम लोनता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष घायल हो गया है।

घायल को सीएचसी हिंडोलाखाल भिजवाया गया जहां पर उचित उपचार ना मिलने पर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।

Read more

Local News

Translate »