Monday, July 14, 2025

यहां खाई में गिरा वाहन, 2 युवकों की मौत, 4 गंभीर घायल

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसnहादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि महिला, 2 मासूमो समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसा टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग का है। जहां एक बोलेरो वाहन संख्या- UK-14TA 4947 कखुर के पास सड़क से खाई में गिर गई। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।

Read more

Local News

Translate »