Saturday, April 26, 2025

यहां खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,टिहरी। आज दिनांक-15-08-2024 को राहगीर कुन्दन सिहं द्वारा थाना हाजा पर तैनात हो०गा० कुन्दन सिंह को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया कि गुजराडा बैंड से लगभग 05 किमी आगे एक वाहन यूटीलिटि सडक से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई है, इस सूचना पर थाने से पुलिस फोर्स रवाना हुई।

पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बताया गया कि सोनगडी गदेरे में एक यूटीलिटि जिसका न0-UK08- CA0287 है तथा क्षतिग्रस्त यूटिलिटि के समीप एक व्यक्ति का शव पडा है, शव के पास पडे बैग के अन्दर प्राप्त आधार कार्ड से व्यक्ति का नाम वीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी भिंगार्की मल्ली आगर पुष्टि होती है, एस.डी.आर.एफ. पुलिस फायर सर्विस टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है। बाकी सूचना संचित की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »