

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का कुछ घंटे में खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस घटना को आज सोमवार सुबह छह बजे तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था।

सोमवार प्रातः 6 बजे के करीब करन निवासी कनखल की हाथीपुल कोतवाली एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी आदि अधिकारियो ने घटनास्थल पहुंच विभिन्न टीम को अनावरण के लिए लगाया था उक्त हत्या का मुख्य अभियुक्त हर्षित को वेपन के साथ टीम ने किया गिरफ्तार। मृतक पर भी दस मुकदमे दर्ज होना पाया गया. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है