Monday, April 28, 2025

यहां कालीताल में डूबने से युवा व्यापारी की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। तहसील मुख्यालय से आठ किमी दूर कालीताल में डूबने से युवा व्यापारी जगदीश बोरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार रात्रि से घर से गायब थे।

जानकारी के अनुसार चनकाना निवासी जगदीश बोरा स्टेशन रोड में गिफ्ट सेंटर और फोटोग्राफी की दुकान चलाते थे। पुलिस के अनुसार जगदीश मंगलवार की रात्रि से घर से गायब थे। स्वजन द्वारा खोज करने पर बुधवार की सुबह नौ बजे कालीताल के पास जगदीश की बाइक और कपड़े मिले। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने ताल के आसपास सर्च अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ एसआई हरीश पुरी, आरक्षी मोहन रंसवाल, नरेंद्र मेहता ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से जगदीश के शव को निकाला। जहां से शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जगदीश की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बेरीनाग और चनकाना क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गई।

Read more

Local News

Translate »