Monday, July 14, 2025

यहां कार खाई में गिरी.एक व्यक्ति की मौत.दो लोगों को किया रेस्क्यू

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल का है जहां एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस घटना में 2 लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दो घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जबकि पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

मृतक की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। आ रही खबरों के अनुसार यह घटना थाना थलीसैण जोगिमणी मोटर मार्ग बीरोंखाल के पास हुई जहां वाहन संख्या UK12C 7126 सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल.तथा अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को रेस्क्यू कर पहाड़ी से सड़क तक ला कर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों पहुंचाया । इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Read more

Local News

Translate »