भोंपूराम खबरी। ऋषिकेश में कांवड़ियों के वाहन पर हाथी ने हमला कर दिया। घटना में वाहन चालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की है। मोनी बाबा तिराहा लक्षमणझूला के पास मैक्स वाहन के ड्राइवर पर हाथी ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व राहत बचाव कार्य किया गया।
पुलिस के अनुसार, चालक सतेंद्र उर्फ सोनू पुत्र लखबीर सिंह निवासी पायल कालोनी पायल टाकीज के पीछे रामलीला ग्राउंड के पास जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश मैक्स वाहन से (UK 07 TC 1762) से बाइपास होते हुए कांवड़ियों को नीलकंठ मंदिर छोड़ने जा रहा था, इस दौरान रास्ते मे मोनी बाबा तिराहे के हाथी ने वाहन पर हमला कर दिया गया, जिसमें चालक सतेंद्र घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।