भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। काशीपुर रोड गावा चौक स्थित कांग्रेस नेता सौरभ चिलाना के होटल में मंगलवार रात एक पुलिस कर्मी ने हंगामा काटा जिससे होटल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने होटल कर्मी का मोबाइल तोड़ दिया और रजिस्टर भी छीन लिया।मामले में होटल स्वामी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है।
होटल में पुलिस कर्मी द्वारा किये गये हंगामे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेस नेता सौरभ चिलाना के भाई शैलेन्द्र चिलाना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गावा चौक स्थित उनके होटल चिलाना टावर में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे एक पुलिस कर्मी पहुंचा जो खुद को रम्पुरा पुलिस चौकी का इंचार्ज बता रहा था। पुलिस कर्मी ने धमकाते हुए स्टाफ से होटल में कमरे की डिमांड की। स्टाफ ने बताया कि होटल में किसी शादी की बुकिंग है जिस कारण एक भी कमरा खाली नहीं है। इतना सुनते ही पुलिस कर्मी तैश में आ गया और स्टाफ के साथ गाली गलौच और धमकाने हुए होटल बंद करवाने की धमकी देने लगा। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने होटल स्टाफ का मोबाईल भी जबरन छीन कर तोड़ दिया और जबरन होटल के कमरे खुलवाने लगा, जिनमें महिलायें और बच्चे सो रहे थे। अचानक पुलिस कर्मी द्वारा कमरे खुलवाये जाने से होटल में रह रहे लोग दहशत में आ गये। पुलिस कर्मी ने होटल के एंट्री रजिस्टर को भी छीन कर जमीन पर फेंक दिया और स्टाफ एवं होटल मालिक को देख लेने धमकी देने लगा। बाद में उक्त पुलिस कर्मी स्टाफ का मोबाईल और एंट्री रजिस्टर अपने साथ लेकर चला गया। पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हुआ है। इस बीच सूचना पर वहां आदर्श कालोनी चौकी से पुलिस कर्मी भी पहुंच गये। वीडियो में पुलिस कर्मी हंगामा कर रहे पुलिस कर्मी को समझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।