
भोंपूराम खबरी। उपरोक्त विषयक आपके द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 22-01-2025 को बच्चों के आवागमन हेतु प्रयुक्त विद्यालयों की बसों को नागर निकाय चुनावों में अधिग्रहित किया गया है। जिस कारण बच्चों को विद्यालय आने में असुविधा होगी। जिस हेतु दिनाक 22-01-2025 को विद्यालयों में अवकाश के लिये आपके द्वारा अनुरोध किया गया था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया से प्राप्त अनुमति के आधार पर हल्द्वानी के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 22-01-2025 को अवकाश घोषित किया जाता है ।
