Sunday, February 16, 2025

यहां राजस्व उपनिरीक्षकों के हुए तबादले

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में एक दर्जन राजस्व उपनिरीक्षकों के तबादले हुए हैं। सोमवार रात कलक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी के आदेश से जारी हुई सूची में संबंधित एसडीएम को राजस्व उपनिरीक्षकों का कार्यभार दूसरे राजस्व उपनिरीक्षक को देकर तत्काल उन्हें नई तैनाती के लिए अवमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

नानकमत्ता से अजय कुमार शर्मा को रुद्रपुर, रुद्रपुर से दलजीत सिंह को किच्छा, किच्छा से प्रकाश रावत को रुद्रपुर, गदरपुर से मुकेश कुमार को काशीपुर, रुद्रपुर से ज्योति को गदरपुर, गदरपुर से दीपक शर्मा को सितारगंज, सितारगंज से सुरजीत सिंह को गदरपुर, सितारगंज से नरेंद्र कुमार को गदरपुर, दीपक को नानकमत्ता से किच्छा, पंकज बिष्ट को काशीपुर से खटीमा, खटीमा से गौरव कुमार को काशीपुर तहसील भेजा गया है। इसके अलावा राजीव कुमार को सितारगंज तहसील आवंटित की गई है।

Read more

Local News

Translate »