Friday, June 20, 2025

यहां आमने सामने टकराई दो बाइके, एक युवक की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,जसपुर। भोगपुर डाम तीर्थ नगर निवासी 19 वर्षीय युवक परमजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह उस समय काल के गाल में समा गया ज़ब कि वह अपने एक साथी सतपाल के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर घर से कल्लू वाला जाने के लिये निकला था। कि तभी जसपुर में भगवंतपुर तिराहे पर के पास हाइवें पर सामने आ रहीँ बाइक से आमने सामने की भीषण टककर होगई जिस में परमजीत की दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि साथ में बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। घटना श्याम लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। मृतक परमजीत अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था।घटना की सुचना से भोगपुर डाम छेत्र में शौक व्याप्त हे।

Read more

Local News

Translate »