6.7 C
London
Thursday, February 6, 2025

यहां आढ़ती के बेटे ने दो पल्लेदारों को मारी गोली

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को एक आढ़ती के पुत्र ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।

दरअसल आज नवीन अनाज मंडी के एक आढ़ती वीरेंद्र के यहाँ दो पल्लेदारों की किसी बात को लेकर आढ़ती से कहासुनी हो गई। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के मुताबिक इसी कहासुनी के बीच आढ़ती के पुत्र ने ग्राम सरबरखेड़ा के रहने वाले दोनों पल्लेदारों नजाकत और नसीम निवासी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने दोनों पिता पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है। गोली नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में लगी है। मामले में तहरीर आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर है। वहीं इस गोलाबारी के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां काफी हंगामा किया जिसके बाद वहाँ पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »