भोंपूराम खबरी,काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल अजय सैनी की भी शुक्रवार देर शाम निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके साथी आकाश कश्यप की बृहस्पतिवार को ही मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। उधर पोस्टमार्टम के बाद मृतक आकाश के शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
चैती तिराहे के निकट बृहस्पतिवार को रात लगभग नौ बजे दो गुटों में आपसी विवाद के चलते दो युवकों पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया था। जिसमें से एक युवक आकाश सैनी की मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी अजय कश्यप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अजय की भी मौत हो गई। आईटीआई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने अजय की मौत होने की पुष्टि की है। बताया कि अजय विशालनगर कॉलोनी का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मृतक आकाश के भाई चमन सैनी की तहरीर के आधार पर आरोपी कार्तिक शर्मा, गर्व मेहरा, दीपक उर्फ हुड्डा व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 323/504/307/302/34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
आकाश सैनी के भाई चमन पुत्र महेश सैनी निवासी कुमाऊं ब्लॉक कुंडेश्वरी ने थाना आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 29 फरवरी की रात लगभग नौ बजे वह अपने भाई सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह और उसका भाई सुमित चैती तिराहे पर पहुंचे तो वहां सड़क किनारे बाइक पर बैठे गर्व मेहरा निवासी श्यामपुरम ने गाली देते हुए उसको रुकने को कहा। विरोध करने पर गर्व मेहरा बाइक से उतर कर उसके साथ मारपीट करने लगा। सुमित बीच-बचाव को आया तो वह मौके से चला गया। तब वह और सुमित वहीं रुककर अपने भाई आकाश का इंतजार करने लगे। इसी दौरान गर्व मेहरा अपने दोस्त कार्तिक शर्मा निवासी ग्राम ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी, दीपक उर्फ हुड्डा निवासी ग्राम जुड़का व एक अन्य व्यक्ति के साथ आ धमके। आरोप है कि इन लोगों ने आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी उसका भाई आकाश व उसका साथी अजय मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि चारों हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके भाई आकाश व अजय पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।