Monday, July 14, 2025

यहां अज्ञात युवकों ने जेब से उड़ाए 25 हजार रुपए

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। अज्ञात युवकों ने एसबीआई शाखा में रुपए निकालने के बाद लाइन में लगे एक खाताधारक की जेब से अज्ञात युवकों ने 25 हजार रुपए पार कर लिए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दिनेश चन्द्र, सिंह कालोनी गली नं0 3 ने बताया कि 7 जून प्रातः 10.45 बजे वह भारतीय स्टेट बैंक की सिडकुल पंतनगर शाखा में पहुँचा तथा बैंक से 30 हजार रूपए आहरित किये। उसका कहना है कि आहरित धनराशि की बैंक के सोफे पर बैठ कर गिनती की एवं एटीएम में इन्ट्री करायी। परन्तु प्रिन्ट ठीक नहीं आया तो वह रोकड अधिकारी के पास गया तो वहाँ पर लाईन पर दो लडके खडे थे।

एक लडके ने पीछे से धक्का दिया और 25 हजार रूपए निकाल लिये। घर आकर उसने देखा तो जेब में मात्र पांच हजार रूपए ही थे। जिसके बाद वह तुरन्त बैंक वापस गया एवं प्रबन्ध को अवगत कराया और सायं 5.30 बजे तक बैंक में बैठा रहा। प्रबन्धक ने फुटेज की जौच की तथा 10 जून को बैक में सम्पर्क करने को कहा। उसने बैंक प्रबन्धक से सम्पर्क किया परन्तु धनराशि बरामद नहीं करायी गयी।

Read more

Local News

Translate »