Saturday, December 20, 2025

यहां अज्ञात ट्रक ने स्कूटी चालक को कुचला, मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रानीखेत। विगत रात्रि रायस्टेट के निकट अज्ञात ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मारने से एक स्कूटी चालक रानीखेत व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई है.

राकेश देव दुकानदार विगत रात्रि आपने निवास रायस्टेट के लिए जा रहे थे तीव्र गति से अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जिससे स्कूटी के चालक व्यापारी झटक कर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई गए थी मृतक का शव पूर्णतः शत विक्षत हो गया था।ट्रक चालक फरार हो गया । परिवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया ;व्यापारी की मौत की समाचार मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई । इस संदर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को अवगत करवाया गया उन्होंने तत्काल एस पी अल्मोड़ा को ट्रक चालक को ‌पकड़ने के निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश देते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रक सहित चालक को देर रात्रि खैरना मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रक बागेश्वर से कबाड़ लेकर हल्द्वानी आ रहा था ।पुलिस कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है ‌। व्यापारियों में शोक है उन्होंने मृतक दुकानदार के परिवार जन को मुआवजा देने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »