भोंपूराम खबरी। क्षेत्र के असों गांव स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं की बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने लगी। चीखने-चिल्लाने के साथ छात्राओं को बेहोशी के दौरे पड़ने लगे। से अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। शिक्षकों ने आनन-फानन में चिकित्सकों से संपर्क किया। कुछ लोगों की सलाह पर छात्राओं की झाड़फूंक तक की गई।
बुधवार को प्रार्थना सभा के बाद अचानक कुछ छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और उन्हें बेहोशी छाने लगी। सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मास हिस्टीरिया का मामला लग रहा है। गुरुवार को चिकित्सकों की टीम असों इंटर कॉलेज में भेजी जाएगी।