Tuesday, February 11, 2025

यहां अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में अज्ञात चोरों ने की चोरी

Share

भोंपूराम खबरी। बुधवार देर रात नेशनल हाईवे स्थित शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी करते हुए पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलने के साथ ही इस इलाके में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। दुकान के सेल्स मैन ललित जोशी ने बताया कि रात को अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब दोनों दुकानों के कर्मचारी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दुकान का शटर खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। उन्होंने बताया कि अज्ञात को दुकान की टीनों को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे तथा दोनों दुकानों से करीब 60 हजार रुपए की नगदी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी 20 हजार रुपए की महंगी शराब की बोतलें भी क्षतिग्रस्त कर गए। इसके अलावा चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more

Local News

Translate »