भोंपूराम खबरी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आज और कल यानी 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है
विशेषकर राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं शेष जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अगले एक-दो दिन मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। उन्होंने बताया है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका है।
आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछारों के कई दौर चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट तथा 23 और 24 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है