

भोंपूराम खबरी। सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह सुबह morning walk पर निकले भराड़ी सैन विधानसभा के आस पास के इलाकों में काम कर रहें कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों से जाना हलचल पूछी समस्या।

आपको बता दें लगातार सीएम धामी पहाड़ी जिलों के दौरे पर रहते हैं तो आस पास के इलाकों में सुबह सुबह जाकर जनता से संवाद जरूर करते हैं आज भी विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम भराड़ी सैण में ही हुआ तो हर बार की तरह बिना ताम झाम के सीएम धामी सुबह सुबह निकले तो रास्ते में जो भी मिला सीएम उसका हालचाल पूछते दिखाई दिए।
सीएम धामी ने सबसे पूछा कोई परेशानी तो नहीं हैं वही कुछ ने अपनी समस्या बताई और कुछ ने हालचाल लेकिन सीएम के इस तरह की कोशिश ने काफ़ी हद तक ये साफ कर दिया हैं कि पहाड़ का सीएम ठेठ पहाड़ी ही हैं।