भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वार्ड संख्या 33 वसुंधरा पार्क कालोनी में नगर निगम द्वारा बनाई गई हॉट मिक्स सड़क का मेयर रामपाल सिंह ने विधित फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर के विकास के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है।
नगर निगम की ओर से विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। मेयर ने कहा शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे कराये जा रहे हैं। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी घोषणाएं उन्होंने की थी उन्हें पूरा कराने के लिए वह प्रतिबद्ध है। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह का कालोनीवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद सुशील चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र रावत, सोसायटी के अध्यक्ष गुलशन छाबड़ा, धनंजय सिंह, हीराराम, विपिन जोशी, अजीत सिंह, समरजीत सिंह, बलवंत मेहरा, अजय कुमार, नरेंद्र नारंग, सतीश धींगरा, आर पी पांडे, मोहन लखेड़ा, संदीप मिश्रा सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।