भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। मल्सी के प्रीतनगर गांव में हुई दो किसान भाईयों की हत्या के मामले को विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष उठाते हुए उनसे मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। सीएम को सौंपे ज्ञापन में विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रीतनगर में 15 जून को मेड़ के विवाद में दो किसान भाईयों गुरपेज सिंह और गुरूकीर्तन सिंह की हत्या कर दी गयी थी। ये दोनों भाई अपनी थोड़ी सी कृषि भूमि पर खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे। दोनों भाईयों के निधन से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही घर में कमाने वाला कोई नहीं है। जिस पर विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री से पीडि़त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।