9.6 C
London
Wednesday, November 6, 2024

मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना को लेकर बैठक आयोजित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्र वृत्ति योजना को लेकर खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन प्रभारी समन्वयक सी आर सी सकैनिया मनोहर लाल द्वारा किया गया ।

मनोहर लाल ने उक्त छात्र वृत्ति योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि छात्र वृत्ति योजना में 8 वर्ष से 14 वर्ष आयु के छात्र छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे ।जिसमें 30 मीटर फ्लाइंग रन, 6×60 मीटर रन, 600 मीटर रन ,स्टैंडिंग व्राड जम्प ,मेडिसिन वॉल, फारवर्ड बैड रिचर, निम्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी जिनमें चयनित बच्चों का चयन होगा और ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चें जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिले से 150 छात्र एवं 150 छात्राएं चयनित की जाएंगी चयनित बच्चों को मुख्यमंत्री उदीयमान छात्र वृत्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी । उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं 03 अगस्त 2022 को न्यायपंचायत बरखेड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होंगी और उसी दिन उसका समापन भी किया जाएगा नगर पालिका की सीमा में आने वाले विद्यालयो के गेम्स अलग होंगे जिनकी तिथि अभी घोषित नही की गयी है।तिथि घोषित होने पर जानकारी दे दी जाएगी।

न्यायपंचायत बराखेड़ा में नगर पालिका सीमा के विद्यालयो को छोड़कर सभी विद्यालय के पात्र बच्चे 3 अगस्त को रा0 इंटर कॉलेज में आयोजित की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त बैठक में 58 विद्यालयो के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया ।बैठक मे उपस्थित ब्रजेश दूबे, संजीव पाण्डेय, मिनती विश्वास, राजकुमार, नरेश सिंह, बबीता रानी,सुरेश चंद, प्रदीप कुमार, ममता रानी,अशोक कुमार, जयपाल सिंह, अध्यकान्त अग्रवाल, सविता सिंह, माया कोली,राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, मंजू पंत,तकदीस खान,पुष्पा टम्टा, अनिता रानी,सतेन्द्र सिंह, जयप्रकाश,रमा अरोरा, विजय सिंह, आदि सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाय मौजूद रहे ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »