Saturday, March 22, 2025

मीना शर्मा ने हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं के हाथों में लगाई मेहंदी

Share

भोंपूराम खबरी। हरियाली तीज के अवसर पर पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा हरियाली तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए रमपुरा पहुंची यहां चुन्नीलाल कोली के मंदिर श्री श्री 108 परमानंद आश्रम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं को मेहंदी लगाई गई इससे पूर्व कार्यक्रम की आयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर महिलाओं ने श्रीमती शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभूतपूर्व स्वागत किया lअपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती शर्मा ने यहां कहा कि वह पिछले कई वर्षों से रमपुरा में हरियाली तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित करती रही है और इस कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें सुखद अनुभूति मिलती है श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनका रमपुरा से विशेष लगाव है यहां से उनका पारिवारिक रिश्ता है जिसे वह हमेशा बनाए रखेंगी इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख महिलाओं में नगर पालिका परिषद की पूर्व सभासद प्रेमवती कोली श्रीमती सरोज रानी पूनम गुप्ता मंजू जैन पूजा शर्मा कांति कोली आशा कोली लक्ष्मी देवी रिमझिम किरण नीतू प्रेमलता अन्नू सुनीता देवी बबली डॉली सीमा वीरवती शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी

Read more

Local News

Translate »